हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  की अंबाला यूनिट द्वारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बलदेव नगर में एक विशेष नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह महीना स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन जैसे पर्वों से जुड़ा है, जो हमें आजादी और रिश्तों की मजबूती का संदेश देते हैं। इसी कड़ी में विद्यार्थियों को यह शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और अपने परिवार व समाज को भी नशामुक्त बनाने में योगदान देंगे। जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एनसीबी प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक ओ. पी. सिंह के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा और उप पुलिस अधीक्षक जगबीर सिंह के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन यूनिट के उप निरीक्षक संदीप कुमार व सह उप निरीक्षक फूल कुमार ने किया, जिसमें उप प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम ने भी सक्रिय सहयोग किया। उप निरीक्षक संदीप कुमार ने विद्यार्थियों को नशे के गंभीर दुष्परिणाम बताए और कहा की यह शारीरिक, मानसिक और आर्थिक जीवन को बर्बाद कर देता है। अन्य वक्ताओं ने कहा  नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। अगर हमें एक मजबूत राष्ट्र और उज्जवल भविष्य बनाना है, तो हमें नशे को पूरी तरह जड़ से खत्म करना होगा। विद्यार्थियों को बताया गया कि शिक्षा, खेल और सकारात्मक गतिविधियाँ ही युवाओं की असली पहचान हैं। भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख भी किया गया, जिनमें विशेष रूप से नशा मुक्त भारत अभियान का जिक्र किया गया। इसके अतिरिक्त वक्ताओ ने हरियाणा एनसीबी द्वारा चलाई जा रही प्रमुख पहलों नमक लोटा अभियान, साइक्लोथॉन मुहिम और नशा मुक्त जीवन झ्र नायाब जीवन (बेकैट चैलेंज) के बारे में बताया गया। जिनका उद्देश्य युवाओं को जोड़कर नशे के खिलाफ एक जनआंदोलन तैयार करना है। सभी छात्रों से अपील की गई कि वे केवल खुद ही नहीं बल्कि अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को भी नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराएं। यह भी बताया गया कि नशे के खिलाफ लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब सरकार, परिवार, शिक्षा संस्थान, मीडिया और आम नागरिक मिलकर एकजुट हों। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ को नशा न करने और नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने सभी से अपील की कि यदि कहीं भी नशे का अवैध व्यापार दिखाई दे तो तुरंत भारत सरकार का टोल-फ्री नंबर 1933, आॅनलाइन पोर्टल या हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 पर सूचना दें। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सूचनादाताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
23 फोटो 1 विद्यार्थियों व स्टाफ को शपथ दिलाते हुए।