जेसीआई फोरम आॅफ अंबाला इंडस्ट्री ने अपने जेसी वीक के अंतरगत वैलनेस वह स्पोर्टस डे का आयोजन प्रधान जेसी राधिका राधिका मदान और चेयरमैन जैसी अनुज धीर की अध्यक्षता में किया । जिसके अंतर्गत अध्याय के सदस्यों को सुबह इंदिरा पार्क में योग आसन करवाए और योग के महत्व के बारे में बताया। सभी सदस्यों ने इस योगा सदन का आनंद उठाया। इसके बाद सदस्यों ने रस्सा कस्सी खेल का आनंद उठाया रस्सी कूदी और अपने बचपन को याद किया । वेडनेस डे के अंतर्गत ही शाम को प्रो अल्टीमेट जिम में सदस्यों के लिए जुम्बा और भांगड़ा का आयोजन किया गया । जिसमें जिम ट्रेनर गरिमा ने सदस्यों को पंजाबी गानों पर नाचते गाते शरीर को कैसे फिट रखना चाहिए बताया जिसका सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया। जिम ट्रेनर्स ने भी सदस्यों को सही तरीके से फिटनेस व डाईट करने के टिप्स दिए। साथ ही प्रधान राधिका ने जिम के सदस्यों को जेसीआई ओरिएंटेशन दी। मीडिया प्रभारी पूर्व प्रधान जेसी अश्वनी आहूजा ने बताया की जेसीआई इस तरह के कार्य समाज में करता रहता है।इसके अलावा जेसीआई द्वारा एक मुहिम फिट जेसीआई इंस्टाग्राम पर चलायी गई जिसके अंतर्गत अध्याय के सदस्यों ने व्यायाम करते हुए अपने वीडियो भेजी और बताया कि हम फिट जैसी हैं । फिट जेसी के अंतर्गत अध्याय की चेयरपर्सन संजना सैनी ,सचिव अनु प्रूथि,जूनियर जैसी समायरा प्रूथि , पूर्व प्रधान विकास मदान, सिमी मदान, पीयूष प्रूथि ने विडियो के माध्यम से बताया कि वे फिट जेसी हैं ।
जेसीआई फोरम आॅफ अंबाला इंडस्ट्री ने वैलनेस वह स्पोर्टस डे का किया आयोजन
