पाइट के बीबीए विभाग के फाउंडर्स फोरम में पहुंचे पेटीएम के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट
आप केवल कक्षा तक सीमित न रहें। अपने जीवन में बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें। यह सोचें कि 20 साल बाद आप सभी कहां पर होंगे। तब आप महसूस करेंगे कि आगे क्या करना क्या है। यह बात पेटीएम के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट सौरभ जैन ने कही। वह यहां पा
पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) में फाउंडर्स फोरम में छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे थे। बीबीए बिजनेस स्टडीज विभाग की टीम हस्लर ने यह फोरम आयोजित किया।
सौरभ जैन ने पेटीएम के आंतरिक संचालन और एक छोटे स्टार्टअप से बड़ी कंपनी बनने की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हकि असली सीख तब है जब छात्र वास्तविक समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान ढूंढते हैं। साथ ही, उन्होंने मल्टी इंटेलीजेंस थ्योरी का परिचय देते हुए व्यक्तिगत और पेशेवर विकास में संतुलन बनाने का संदेश दिया।
मेमो टैग एप से संस्थापक रेयांश जुनेजा ने अपने शार्ट टैंक अनुभव को साझा किया। उन्होंने सरल शब्दों में एआइ, मशीन लर्निंग की मूल बातें समझाईं। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का रास्ता स्टार्टअप से निकलेगा। हमें स्वरोजगार की तरफ बढ़ना चाहिए, तभी देश तेजी से तरक्की करेगा। फोरम में बोर्ड सदस्य शुभम तायल, डीन डॉ. बीबी शर्मा, बीबीए विभाग अध्यक्ष डॉ.रोहित गर्ग ने भी प्रेरित किया। फोरम की रूपरेखा निखिल, रोहन और प्रेक्षा ने तैयार की। टीम हस्लर्स की हेड पूजा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
