नगराधीश अभिषेक गर्ग ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए लोगो की समस्याओं को सुना और साथ ही संबंधित को उनकी समस्याओं के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। नगराधीश अभिषेक गर्ग ने लोगो की समस्याएं सुनते हुए संबंधित को कहा कि समाधान शिविर हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक सराहनीय पहल है जिसका उदेश्य आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। सभी अधिकारी प्राथीर्यों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में अंबाला में जिलास्तर एवं उपमण्डल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है। इन समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहकर प्राथीर्यों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाता है। इस दौरान समाधान शिविर में आमजन द्वारा कुल 3 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका जल्द समाधान हेतु नगराधीश द्वारा निर्देश दिए गए। इस मौके पर डीएसपी विजय कुमार, एसडीओं बिजली विभाग जोगिंद्र, लोकनिर्माण विभाग से जेई सिद्धार्थ व क्रीड से रूपाली के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।