शक्ति सेवा सोसायटी (रजिस्टर्ड ) अंबाला छावनी के अध्यक्ष जय कुमार की अध्यक्षता में सोसायटी की सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी राकेश छुरा एवं उनकी धर्मपत्नी राज रानी छुरा परिवार के सौजन्य से उनके पौत्र चिरंजीव नियम छुरा  के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर प्रीत नगर,अंबाला छावनी में  टांगरी बांध में स्लम क्षेत्र में रहने वाले बाड़ पीड़ित परिवारों के लिए भोजन वितरण सेवा का आयोजन किया गया। लगभग 1500 लोगों ने प्रसाद रूप में भोजन ग्रहण किया और इस नेक सेवा की सराहना की और सभी ने प्यारे बच्चे नियम छुरा को आशीर्वाद और परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। रवि कुमार छुरा एवं उनकी धर्मपत्नी ऋतु छुरा का भी इस आयोजन में भरपूर योगदान रहा। इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष जतिंदर गंभीर, महासचिव हरीश दत्ता, सलाहकार समिति सदस्य कृष्ण लाल, दरबारा सिंह, जगदीप शर्मा, धीरेन्द्र शर्मा,सुनील शर्मा, नितिन शर्मा एवं अन्य सदस्य, एक आशा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक कक्कड़, कोषाध्यक्ष रजनीश खुल्लर, एवं अन्य सदस्य,पार्षद रमन छतवाल, शाम सुंदर अरोड़ा,भूपेश शर्मा,सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के गुरनाम सिंह सैनी, पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य,प्रयास सोसायटी से सुनील गुप्ता,विजय त्रेहन, विनोद सपरा,संजू शर्मा,अनूप चोपड़ा, अनिल बहल,सुरिंदर शर्मा,पुरूषोतम अनेजा  एवं अन्य स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया एवं सेवा प्रदान की।