21 अगस्त 2025 को सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला छावनी के करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल (एनसीएटी) ने नौकरी डॉट कॉम के सहयोग से नौकरी कैम्पस एप्टीट्यूड टेस्ट का सफल आयोजन किया। यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क रखी गई थी। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं का मूल्यांकन करने और आगामी प्लेसमेंट अवसरों के लिए तैयारी में सहायता प्रदान करना था।
इस परीक्षा में तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया गया: मात्रात्मक अभिक्षमता, तार्किक तर्कशक्ति और वर्बल एबिलिटी। कुल 141 विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों से भाग लिया। परीक्षा में 60 प्रश्न थे, जिन्हें 60 मिनट की अवधि में हल करना था।
पंजीकरण के बाद परीक्षा की लिंक आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई। छात्रों ने इस पहल को सकारात्मक रूप से सराहा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा से उन्हें समस्या-समाधान क्षमता, समय प्रबंधन और विषयगत स्पष्टता का विश्लेषण करने का अवसर मिला।
साथ ही यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए उपयोगी प्रैक्टिस सेशन साबित हुई। इससे वे आगामी कंपनियों की प्लेसमेंट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो सके।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अल्का शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक नौकरी बाजार में सफल होने के लिए बेहतर तैयार करते हैं।
करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ. छवि किरण ने भी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने भविष्य में ऐसे सार्थक आयोजनों की निरंतरता का आश्वासन दिया।
