समालखा की सब्जी मंडी मे आज तडके आलू लेकर आए एक कैंटर चालक की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्मवीर (38) वासी गांव शहर मालपुर के रूप मे हुई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने पानीपत अस्पताल भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर मालपुर गांव का रहने वाला 38 वर्षीय कर्मवीर ने करीब एक साल पहले कैंटर खरीद कर सब्जी सप्लाई का कारोबार कर रहा था। मंगलवार को वह कैंटर लेकर उतर प्रदेश के गांव बिसोली गया था तथा वहा से आलू भरकर लाया ओर बुधवार अल सुबह 4 बजे समालखा सब्जी मंडी पहुंचा ओर एक आढती की दुकान पर कैंटर से आलू उतारने लगा। सब्जी मंडी के पल्लेदार वकील के अनुसार कैंटर से आधे आलू उतार कर चालक कर्मवीर वही कैंटर खडा करके उसके अंदर ड्राइवर सीट पर सो गया। सुबह करीब 9 बजे तक वह नही उठा तो पल्लेदार जगाने गया तो वह मृत पडा था। डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत अस्पताल भिजवाया। कैंटर चालक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा। कैंटर चालक कर्मवीर के दो बच्चे है जिसमे एक 8 वर्षीय बेटी ओर 6 वर्षीय बेटा है ।