शुक्रवार को रोटरी क्लब अंबाला शहर के द्वारा, मॉडल टाऊन अंबाला शहर में एलएसएसडी स्कूल में नन्हे दीपक प्रोजेक्ट के तहत बच्चो को स्कूल बैग वितरित किए गए। यह स्कूल बैग रोटरी क्लब ने इस लिए दिए ताकि बच्चे अपना सामान पुस्तक टिफिन आदि सुरक्षित रख सकें और उन्हें स्कूल में आने जाने में कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रधान सतीश चावला ने बच्चों को पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को हर चीज से वंचित किया जा सकता है लेकिन ज्ञान जो उसने ग्रहण किया है उससे कोई छीन नहीं सकता और जीवन भर उसके काम आता है। इस लिए मन लगा कर पढ़ाई करो और स्कूल और अपने मां बाप का नाम रोशन करो । स्कूल की प्रिंसिपल और स्टाफ ने रोटरी क्लब का धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य विजय मल्होत्रा, अनिल टंडन, मुकेश सिंगल, शैलेश दीवान, अश्विनी साहनी देविंद्र गुप्ता सतीश चावला उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब अंबाला ने दीपक प्रोजेक्ट के तहत एलएसएसडी स्कूल में बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए
