अंबाला। अंबाला छावनी स्थित रिवरसाइड डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन विंग और कक्षा द्वितीय के विद्यार्थियों ने टाइमलेस जर्नी आॅफ फिटनेस थीम पर आधारित वार्षिक कक्षा संगीत उत्सव का आयोजन उत्साह, ऊर्जा और उत्कृष्ट प्रस्तुति कौशल के साथ किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह दशार्ना था कि भारत की पारंपरिक फिटनेस पद्धतियाँ आज भी आधुनिक फिटनेस ट्रेंड्स जितनी ही प्रभावी, प्रेरणादायक और प्रासंगिक हैं। उत्सव की शुरूआत भारतीय फिटनेस की प्राचीन जड़ों को उजागर करने वाली प्रभावी प्रस्तुति से हुई। नन्हे बच्चों ने अखाड़ा और योग के माध्यम से यह संदेश दिया कि शक्ति, लचीलापन, अनुशासन तथा मानसिक संतुलन भारतीय संस्कृति का सदैव महत्वपूर्ण अंग रहे हैं। उनकी प्रस्तुति ने यह भी रेखांकित किया कि फिटनेस केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं, बल्कि मन और आत्मा के संतुलन से भी जुड़ी जीवनशैली है। इसके बाद विद्यार्थियों ने जिम्नास्टिक्स, स्केटिंग, ताइक्वांडो और जुम्बा जैसी विभिन्न आधुनिक फिटनेस गतिविधियों का ऊजार्वान प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों ने स्पष्ट किया कि समय बदले, तकनीक और ट्रेंड्स बदलें, पर फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली का महत्व हर युग में समान रहता है। कार्यक्रम में स्पोर्ट्स परेड विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस परेड में विद्यार्थियों ने प्रसिद्ध भारतीय खेल नायकों के रूप में सजधज कर भाग लिया।
नीरज चोपड़ा के रूप में एक नन्हे खिलाड़ी की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया और पूरे कार्यक्रम को खेलभावना, फिटनेस और राष्ट्रीय गर्व से सराबोर कर दिया। स्कूल की डायरेक्टर शिवानी सरीन और प्रधानाचार्या डॉ. सीमा दत्त ने बच्चों के आत्मविश्वासपूर्ण व उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को फिटनेस को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने, खेलों में सक्रिय भागीदारी करने और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित किया।
नीरज चोपड़ा के रूप में एक नन्हे खिलाड़ी की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया और पूरे कार्यक्रम को खेलभावना, फिटनेस और राष्ट्रीय गर्व से सराबोर कर दिया। स्कूल की डायरेक्टर शिवानी सरीन और प्रधानाचार्या डॉ. सीमा दत्त ने बच्चों के आत्मविश्वासपूर्ण व उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को फिटनेस को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने, खेलों में सक्रिय भागीदारी करने और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित किया।
