रेवाड़ी। हरियाणा सरकार द्वारा जनसेवा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का सशक्त माध्यम बने हुए हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निपटान हो। इसके लिए समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निवारण कर नागरिकों को राहत पहुंचाई जा रही है। डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में एसडीएम सुरेश कुमार ने गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आए लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राथमिकता से निवारण करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में गांव गंगायचा अहीर में पंचायत की जमीन के रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत पर डीडीपीओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नसियाजी रोड पर सफाई करवाने की शिकायत पर नगर परिषद को सफाई करवाने के निर्देश दिए। गांव कारौली में बिजली का मीटर खराब होने की शिकायत पर बिजली निगम को जांच कर मीटर बदलने के निर्देश दिए। इसके अलावा जल आपूर्ति, परिवार पहचान पत्र, पेंशन, राशन कार्ड व पुलिस सहित से अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें आई। इनमें से कई समस्याओं की मौके पर ही कार्रवाई शुरू करते हुए निवारण करवा दिया गया। वहीं लंबित शिकायतों का भी प्राथमिकता से समाधान करवाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रात:: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। इस अवसर पर नगराधीश जितेंद्र कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।