उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने आज अपने कार्यालय में जिले में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ नगर निगम कमीशनर विरेन्द्र लाठर, डीआरओ राजेश ख्यालिया व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। इसके साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण वीसी के माध्यम से जुडे। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने समीक्षा बैठक के तहत जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, नगर निगम, नगर परिषद, एनएचएआई व अन्य सम्बन्धित विभागों के तहत जो कार्य किए जा रहे है उसकी जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में बारीश न होने के कारण अब स्थिति सामान्य है और नदियों का जल स्तर भी नीचे आ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षा के चलते जहां पर सडकों पर गड्ढे व अन्य क्षति हुई है उसके तहत लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई सडकों पर गड्ढों को भरवाना सुनिश्चित करवाएं और सडक की मरम्मत का कार्य करवाएं। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ था वहां पर पीने के पानी की टैस्टिंग करवांए और जल घरों के माध्यम से जो पानी की आपूर्ति है उसमें उचित मात्रा में क्लोरीन डलवाएं। इसके साथ-साथ नगर निगम, नगर परिषद जल भराव वाले क्षेत्रों में जाह ंसे पानी निकल चुका है साफ-सफाई व्यवस्था करवाएं और फोगिंग भी करवाएं। सीईओ जिला परिषद और डीआरओ को निर्देश दिए कि वे संयुक्त रूष्प से शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट बनवाएं । उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम सचिव व पटवारी फिल्ड में सचेत रहें। गांव मे जाकर खेतों में जो पानी भरा है या अन्य जो भी नुकसान है उसका आंकलन करें ताकि जब भी क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाता है उसकी रिपोर्ट प्रभावित किसानों के माध्यम से भिजवाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बीडीपीओ का अहम योगदान होता है, इसलिए गांवों मे जहां पर भी जल भराव है उस पानी को निकलवाना सुनिश्चित करवाएं ताकि लोगों को राहत मिल सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता से जल भराव के चलते किन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी अब क्या स्थिति है, उस बारे जानकारी ली।  यदि कहीं पर बिजली की समस्या है तो उस कार्य को प्राथमिकता से करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी लोग जल भराव से प्रभावित लोगों के लिए  जिला प्रशासन द्वारा धर्मशालाओं में आश्रय दिया गया है । वहां पर जिला प्रशासन द्वारा भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था करवाई गई है। इस मौके पर नगराधीश अभिषेक गर्ग, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार, कार्यकारी अभियंता हरबंस सिंह, कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, कार्यकारी अभियंता जसविन्द्र मलिक, तहसीलदार आदित्य रंगा के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।