अंबाला। पुलिस डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर की एन. एस. एस. इकाई का सात दिवसीय कैंप का शुभारम्भ किया गया, जिसे स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.विकास कोहली द्वारा फ्लैगआॅफ किया गया। इस कैम्प में 55 बच्चे भाग ले रहे हैं। कैम्प के पहले दिन बच्चों ने कैम्प का आरम्भ राष्ट्रगीत वन्दे मातरम और लक्ष्य गीत गाकर किया। इस बार एन. एस. एस. कैम्प की थीम आत्मनिर्भर भारत और नशामुक्त भारत रखी गई है। वॉलिंटियर्स ने नग्गल गाँव में गुरद्वारा साहिब में जाकर साफ-सफाई में योगदान दिया और वंहा के लोगों को अपने गाँव में स्वच्छता रखने तथा नशे से दूर रहने के लिए का आह्वान किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने इस अवसर पर बच्चों को नशे जैसी बुरी लत से दूर रहने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए कार्य की सराहना की तथा बच्चों को आगे भी ऐसे कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी आशा की कि सभी बच्चे अपने आस-पास भी स्वछता का ध्यान रखेंगे और कैम्प के नियमों का पालन करते हुए कैम्प मैं बड़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे।