शहर की पेयजल, सीवर और सड़क समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए विधायक भारत भूषण बत्तरा ने पत्रकार वार्ता में अपना पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित कई विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों से निरंतर संवाद जारी रखने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि वे भले ही विपक्ष में हैं, लेकिन शहर की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
बत्तरा ने कहा कि अमृत योजना के तहत 272 करोड़ रुपये तो आए, परंतु चौथे वाटर वर्क्स की योजना पर ध्यान नहीं दिया गया। पानी और सीवर की पुरानी पाइपलाइनें शहर की बड़ी समस्या बन चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 417 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत होना चाहिए ताकि पुराने सिस्टम को बदलकर स्थायी समाधान निकाला जा सके। इसके लिए उन्होंने विधानसभा में विभागीय मंत्री रणवीर गंगवा को पत्र सौंपा और मुख्यमंत्री से भी व्यक्तिगत मुलाकात कर समर्थन मांगा।
उन्होंने भालोट डिस्ट्रीब्यूटरी के जल प्रवाह में सुधार, पंपिंग सिस्टम की स्थापना और पुरानी पाइपलाइन बदलने के लिए कई योजनाओं को मंजूरी मिलने की जानकारी दी। साथ ही हाउसिंग बोर्ड के स्ट्रॉम वाटर डिस्पोजल और पीर बोधी जलाशय की रक्षा जैसे मुद्दों पर भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई।
विधायक ने यह भी कहा कि कन्हेली की तरफ पीजीआई से सड़क निर्माण, गांधी कैंप रेलवे ट्रैक के अधूरे कार्य और पुरानी अनाज मंडी व काठ मंडी के व्यापारियों के साथ हुई नाइंसाफी पर भी वे जनहित में निरंतर प्रयासरत हैं।
पत्रकार वार्ता में शहरी अध्यक्ष कुलदीप केडी, ग्रामीण अध्यक्ष बलवान रंगा, पार्षद विजय गोयल सहित कई स्थानीय नेता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बत्तरा ने भरोसा दिलाया कि शहर के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।