अम्बाला पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान 17 अगस्त 2025 को थाना नग्गल क्षेत्र गाँव जैतपुरा से अवैध शराब बनाने व बेचने के मामले में पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी जसबीर सिहँ निवासी गाँव जैतपुरा थाना नग्गल जिला अम्बाला को 150 लीटर लाहन व शराब बनाने के सामान सहित काबू कर थाना नग्गल में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मामले की जानकारी देते प्रबन्धक थाना नग्गल उप-निरीक्षक कर्मबीर सिहँ ने बतलाया कि नग्गल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी जसबीर सिहँ निवासी निवासी गाँव जैतपुरा थाना नग्गल जिला अम्बाला अवैध शराब बनाने व बेचने का कार्य करता है और उसके घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने का सामान रखा हुआ है। सूचना उपरान्त पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी जसबीर सिहँ के पशुओं के बाड़े से 150 लिटर लाहन व शराब बनाने का सामान बरामद कर आरोपी को काबू किया