अंबाला। एस.डी. विद्या स्कूल, अंबाला कैंट, जो शिक्षा में समग्र दृष्टिकोण और प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानता है, कक्षा 12वीं के छात्र हृदय अग्रवाल की जिला स्तरीय संसद खेल महोत्सव में प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धि पर गहरा गर्व अनुभव करता है। उत्साह और कौशल के साथ प्रतियोगिता में भाग लेते हुए हृदय ने अंडर-19 बॉयज सिंगल्स में द्वितीय स्थान और अंडर-19 बॉयज डबल्स में द्वितीय स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता पी.के.आर. जैन पब्लिक स्कूल, अंबाला सिटी में आयोजित की गई, जिसमें जिलेभर के उभरते हुए श्रेष्ठ खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए हृदय ने कहा मेरे विद्यालय की मजबूत सहयोग व्यवस्था ने हमेशा मुझे ऊँचा लक्ष्य रखने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है। स्कूल प्रबंधन ने हृदय के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनकी मेहनत, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना की प्रशंसा की, और उन्हें निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने तथा अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए उत्साहित किया। ऐसी उपलब्धियाँ यह प्रमाणित करती हैं कि द.एस.डी. विद्या स्कूल अपने विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी, सक्षम और भविष्य के लिए तैयार नागरिक बनाने हेतु पूरी निष्ठा से कार्यरत है।