सहकारी चीनी मिल में बुधवार को विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल के आसपास सफाई करने के उपरान्त अपने औजारों व मशीनों के साथ भगवान विश्वकर्मा कर पूजा की। इस अवसर पर कर्मशाला में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आहुति अर्पित की।