श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हरियाणा की संस्कृति और परंपराओं से गहराई से जुड़ा है। इस बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद कुरुक्षेत्र पहुंचे और वहां गुर्जर धर्मशाला में आयोजित समारोह में शिरकत की। मंच से उन्होंने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा – यह पर्व हमें भाईचारे और एकजुटता का संदेश देता है।
लेकिन जन्माष्टमी के इस धार्मिक माहौल के बीच मुख्यमंत्री ने कई अहम घोषणाएँ भी कीं। गुर्जर समाज की मांग पर उन्होंने धर्मशाला के लिए 51 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की। इसके साथ ही रास्ते की सुविधा को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री से मिलने का वादा भी किया।
कानून व्यवस्था पर साफ संदेश
सीएम सैनी ने इस मौके पर कानून व्यवस्था पर भी सख्त लहजा अपनाया। उन्होंने साफ कहा – “अगर कोई अपराध करेगा, तो उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा।” सरकार नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है और आम जनता से भी अपील की गई है कि वे सरकार के पोर्टल पर नशे से जुड़ी शिकायतें दर्ज करवाएं।
दयालु योजना से मदद
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दीन दयाल अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु योजना) के तहत 2020 जरूरतमंद परिवारों को 76 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद भी दी। उन्होंने कहा कि जीवन की कमी पूरी नहीं की जा सकती, लेकिन आर्थिक सहारा देकर परिवारों को संबल दिया जा सकता है। अब तक इस योजना से 36 हजार से अधिक परिवारों को राहत मिल चुकी है।
नई सड़क परियोजनाएं
हरियाणा को जल्द ही दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को सोनीपत और बहादुरगढ़ को जोड़ने वाले 2000 करोड़ रुपये की लागत से बने 4-लेन संपर्क मार्ग का उद्घाटन करेंगे। इससे न सिर्फ ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी, बल्कि व्यापार और उद्योग को भी नई रफ्तार मिलेगी।
अटल बिहारी वाजपेयी को नमन
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि विपक्ष को उनसे राजनीति की शालीनता सीखनी चाहिए।
संक्षेप में कहें तो – जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर हरियाणा को एक साथ धर्मशाला की सौगात, गरीब परिवारों को आर्थिक मदद, सड़क परियोजनाओं का तोहफा और अपराधियों के लिए सख्त संदेश मिला।
