*— एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस के मार्गदर्शन में चला विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम*
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस की एक विशेष टीम ने गांव बोड़ा में व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के खिलाफ जन-जागरण कर समाज को इस बुराई से मुक्ति दिलाना है।
कार्यक्रम का नेतृत्व एसआई सुंदर ने किया। उनके मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने गांव में दो अलग-अलग नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, महिलाओं व युवाओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। टीम ने नशे को परिवार और समाज की जड़ों को खोखला करने वाली गंभीर समस्या बताते हुए इससे लड़ने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया।
*11 नशा पीड़ितों की पहचान और सहायता*
नुक्कड़ सभा के दौरान टीम ने गांव में 11 नशाग्रस्त व्यक्तियों की पहचान की। मौके पर ही उन्हें प्रारंभिक काउंसलिंग दी गई और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही उन्हें आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाएं भी उपलब्ध करवाई गईं ताकि वे उपचार की दिशा में आगे बढ़ सकें।
*ग्रामीणों को दिया जागरूकता का संदेश*
पुलिस टीम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति की सेहत को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरा परिवार आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से प्रभावित होता है। यदि किसी के आस-पास कोई व्यक्ति नशे की चपेट में है, तो उसे छिपाने की बजाय पुलिस या नशा मुक्ति टीम से संपर्क कर मदद लेनी चाहिए। यह समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का एक सशक्त तरीका है।
*एसपी का संदेश – “समाज को नशे से मुक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी”*
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन साथ ही यह भी जरूरी है कि नशे के शिकार लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। इसके लिए पुलिस द्वारा काउंसलिंग, जनजागरूकता व सहयोग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि “नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसे केवल पुलिस नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक को मिलकर खत्म करना होगा।” पुलिस का उद्देश्य एक नशामुक्त, सुरक्षित और स्वस्थ समाज का निर्माण है, और इसमें हर व्यक्ति की भागीदारी अनिवार्य है।
