जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमित मलिक के नेतृत्व में वीरवार को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
तोड़फोड़ अभियान के दौरान लगभग 14 एकड़ क्षेत्र में फैली चार अवैध कॉलोनियों और दो पक्के निर्माण ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया।
यह कार्रवाई राजस्व एस्टेट काबडी, सोधापुर, आसन्न कलां, सिठाना और ददलाना में की गई। अभियान के दौरान ब्लॉक टाइल्स नेटवर्क को हटाया गया तथा अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया।
अभियान की निगरानी के लिए एसडीओ अश्वनी कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
जिला नगर योजनाकार ने आमजन से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में भूखंड न खरीदें। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा करने वालों के विरुद्ध नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।