सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बाला प्रवीण ने बताया कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायलय अम्बाला और सब डिवीजन नारायणगढ़ की अदालतों में दिनांक 13 सितम्बर 2025 को किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्थाई लोक अदालत व उपभोक्ता अदालत मे नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर 2025 को किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं- 0171-2532142 व 9991112660-15100 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जनसाधारण से अपील की कि वे अदालत में बिजली, पानी इत्यादि संबधित लम्बित मुकदमे व प्री लिटिगेशन स्टेज पर इस लोक अदालत मे रख कर उनका निपटारा करवा सकते है जिससे आपसी समझौते से मुकदमे का निपटारा होने पर भाईचारे की भावना बढ़ती है और लोक अदालत में समझौता हुए, मुकदमों की अपील भी नहीं होती, जिससे समय व धन की बचत होती है।
हरियाणा सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 15 सितम्बर 2025 तक खोल हुआ:डीसी

अंबाला। हरियाणा सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल हुआ है। इसके माध्यम से किसान मानसून सीजन 2025 के दौरान भारी वर्षा व जलभराव से हुई खरीफ फसलों की क्षति का दावा दर्ज कर सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि यह पोर्टल 15 सितम्बर 2025 तक खुला रहेगा। प्रभावित किसान निर्धारित समय-सीमा में अपने नुकसान का विवरण अपलोड कर सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से किसानों को राहत मिल सकेगी। इसलिए किसान निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपनी फसल के खराबे से संबंधित जानकारी पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें।