अंबाला। जिला स्तरीय बालिका आॅन द स्पॉट आर्ट एंड ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन पी के आर जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अंबाला शहर में संपन्न हुआ। जिसमें कक्षा 9 से 12 की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा रहे। इस प्रतियोगिता में कला की छह विधाओं- वर्ली आर्ट, कैलीग्राफी, फ्रÞीहैंड, डूडलिंग, मंडन और स्टिपलिंग आर्ट पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें जिले भर के स्कूलों से कुल 166 छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। वर्ली आर्ट में प्रथम स्थान अनुष्का रामपुर सरसेडी, द्वितीय कीर्ति काठे माजरा, तृतीय हरमन रंगिया मंडी,सांत्वना गुरविंदर कौर रायवाली।कैलीग्राफी में प्रथम स्थान सबीना प्रेम नगर, द्वितीय लक्षिता बड़ी बस्सी, तृतीय प्रियम कुमारी टुंडला, सांत्वना अंजली नरायणगढ़। फ्रÞीहैंड में नंदिनी बड़ी बस्सी, द्वितीय राधिका शाहपुर, तृतीय नंदिनी जटवाड़, सांत्वना मैन ब्रांच।डूडलिंग में प्रथम हर्षदीप जनसुई, द्वितीय राजविंदर कौर जलबेड़ा,तृतीय सिमरन बड़ी बस्सी, सांत्वना अंकिता मैन ब्रांच। मंडन आर्ट में प्रथम जाह्नवी बड़ी बस्सी, द्वितीय कंगना ज्योली, तृतीय जैस्मीन जनसुई सांत्वना नारायणगढ़,और स्टिपलिंग आर्ट में प्रथम महक पंचाल नोहिनी, द्वितीय वंशिका रामपुर सारसेड़ी तृतीय वंशिका अकबरपुर, सांत्वना वंशिका रायवाली। इन सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को क्रमश: 3100, 2100,1100 व 500 रुपए की राशि व प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा द्वारा प्रदान किये गए। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें अपनी इस कला को अपने उच्चतम स्तर पर ले जाने को कहा और इस कला के वर्धन व विकास के लिए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रांगण में लगी इन सभी छात्रों की पेंटिंग प्रदर्शनी भी देखी। उन्होनें छात्रों के अंदर के रचनाकार चिंतक की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम की नोडल डॉ नीलम शर्मा और उनके सहयोगी मुकेश मित्तल के प्रयासों की सराहना की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ज्योति सबरवाल, डीपीसी प्रमोद राणा, डिप्टी डीईओ अशोक राणा व डी एम एस सुशील उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. शिवा अग्रवाल, मंदीप सिंह, शिव प्रकाश, करमवीर, संदीप और राजीव रहे।
जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं की चमक, डीईओ सुधीर कालड़ा ने विजेताओं को किया सम्मानित
