डीएवी कॉलेज, अंबाला शहर में रेड रिबन क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एचआईवी एड्स पर जागरूकता हेतु व्याख्यान, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ गरिमा सुमरान ने बयाया कि एचआईवी/ एड्स की रोकथाम एवं जागरूकता को लेकर इन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया है। उन्होंने एचआईवी/ एड्स के कारण, लक्षण, उपचार और रोकथाम के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक रहने और अपने गांव, शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। विद्यार्थियों ने एचआईवी-एड्स के फैलने के कारण और निवारण पर आकर्षक पोस्टर बनाकर और स्लोगन लिख कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। डॉ प्रियंका चौधरी कार्यक्रम की सह-संयोजिका रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अर्शिता, द्वितीय स्थान बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हर्षित सैनी, तृतीय स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा अक्षिता शर्मा ने प्राप्त किया। एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा वृंदा और बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र नमन को सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र हर्षदीप सिंह, द्वितीय स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा वेदिका, तृतीय स्थान बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सपना और प्रोत्साहन पुरस्कार बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा पलक ने प्राप्त किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टर और स्लोगन की महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई ताकि इस बीमारी से जुड़ी ञानकारी ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाई।