नगराधीश अभिषेक गर्ग ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए शिविर में आएं लोगों की समस्याओं को सुना और साथ ही उनकी समस्याओं को संबंधित विभाग को मार्क करते हुए जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। नगराधीश ने कहा कि अंबाला मे जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर सोमवार व वीरवार को समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों में कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर यहां मिल सकता है। सभी विभागों के अधिकारी इन शिविरों में मौजूद रहते हैं। शिविरों में यह भी प्रयास रहता है कि सम्बन्धित व्यक्ति की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो, इस दिशा में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश भी दिए जाते हैं। समाधान शिविर लोगों के लिए बेहद ही कारगर सिद्ध हो रहे हैं। आज यहां पर आयोजित शिविर के दौरान शिकायतकतार्ओं द्वारा कुल 05 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका नगराधीश द्वारा जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित व प्रभावी ढंग से समाधान सुनिश्चित करना है। इसलिए सभी इसी ध्येय के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारीगण प्रार्थियों की समस्याओं का जल्द निदान करने हेतु पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें। यदि किसी समस्या के समाधान में कोई तकनीकी या अन्य समस्या आ रही है उस बारे सम्बंधित प्राथी को  अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर डीएसपी विजय कुमार, एसडीओ बिजली जोगिन्द्र के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।