नई दिल्ली, 28 अगस्त (वेब वार्ता)। निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो ने गुरुवार को भारतीय वस्तुओं पर उच्च अमेरिकी शुल्क पर गंभीर चिंता जताई और कहा कि तिरुपुर, नोएडा तथा सूरत के कपड़ा विनिर्माताओं ने इन भारी शुल्कों के कारण उत्पादन रोक दिया है। फियो के अध्यक्ष एस.सी. रल्हन...














