मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रैस वार्ता में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य केवल राजस्व बढ़ाना नहीं, बल्कि हर नागरिक की जीवन गुणवत्ता सुधारना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले से अपने संबोधन में जीएसटी दरों में ऐतिहासिक सुधार की घोषणा की। आवश्यक वस्तुओं पर कर समाप्त या कम कर दिया गया है, जिससे आम जनता और व्यापारियों को राहत मिलेगी।
यादव ने कहा कि यह कदम रोजमर्रा के खर्चों को कम करेगा, स्वास्थ्य और बीमा सेवाओं को सस्ता बनाएगा और व्यापार के लिए सुगमता बढ़ाएगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीएसटी लागू नहीं कर पाई और वैट के माध्यम से गरीबों पर बोझ डालती रही। उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि क्या वे इस कर कटौती का समर्थन करेंगे या विरोध?
प्रैस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वन्दना पोपली, महामंत्री कुलदीप चौहान, प्रवक्ता एडवोकेट नितेश अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। यादव ने कहा कि मोदी सरकार बड़े और ठोस कदम उठाकर जनता को वास्तविक राहत देने का प्रयास कर रही है।
बीजेपी सरकार का लक्ष्य सिर्फ राजस्व संग्रह नहीं बल्कि देश के हर नागरिक की जीवन की गुणवत्ता सुधार लाना- जवाहर यादव
