अंबाला सिटी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के जीव विज्ञान विषय पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन 13 एवं 14 सितम्बर को किया गया। इस कार्यशाला में हरियाणा प्रांत के विभिन्न विद्यालयों से आए 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलन एवं गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राधा रमण सूरी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को भी ऊँचाई प्रदान करते हैं। कार्यशाला के संसाधन व्यक्ति एस.पी. सिंह एवं कमल सैणी रहे, जिन्हें विद्यालय परिवार की ओर से ओम् पट्ट भेंट कर सम्मानित किया गया। दोनों ही विशेषज्ञों ने जीव विज्ञान विषय की गहन अवधारणाओं को सरल एवं व्यवहारिक ढंग से समझाते हुए शिक्षण के नवीन आयामों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को न केवल विषय की बारीकियों से अवगत कराया गया बल्कि शिक्षणझ्रअधिगम प्रक्रिया में आधुनिक तरीकों और तकनीकों को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। दो दिवसीय इस कार्यशाला में हुई चचार्ओं और गतिविधियों से शिक्षकों को निश्चित रूप से लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ। समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों ने इस आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन और सीबीपी टीम का आभार व्यक्त किया।
डीएवी पब्लिक स्कूल में जीव विज्ञान विषय पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम संपन्न
