जिला परिषद अंबाला के अध्यक्ष के  खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है, यह जानकारी उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने चुनाव प्रक्रिया उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए दी। यहां बता दे कि जिला परिषद अंबाला के अध्यक्ष के  खिलाफ बैलेट पेपर से हुए मतदान के तहत 10 वोट अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में तथा 05 वोट अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ डले। जिसके बाद अध्यक्ष के खिलाफ  अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के तहत आज अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के डीआरडीए क्रांफ्रेस हाल में बैल्ट पेपर से मतदान करवाया गया। चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से हो इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के नजदीक पुलिस के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। बकायदा डीआरडीए कांफ्रेंस हाल के बाहर भी पुलिस की तैनाती की गई थी। उपायुक्त ने यह भी बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान के तहत सभी 15 वार्डों के  जिला परिषद के सदस्य मतदान के लिए आज यहां पहुंचे थे, जिन्होंने अपने-अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के तहत सभी सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया है। जिसके बाद जिला परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। जिला परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के तहत सभी 15 जिला परिषद के सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया है। अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया के तहत मतदान करने वालों में वार्ड नंबर एक से राजेश कुमार, वार्ड नंबर 2 से मंजीत कौर, वार्ड नंबर 3 से पंकज सैनी, वार्ड नंबर 4 से राजेश देवी, वार्ड नंबर 5 से रजत सिंह, वार्ड नंबर 6 से हरविंद्र कौर, वार्ड नंबर 7 से मुकेश कुमार, वार्ड नंबर 8 से अंकिता, वार्ड नंबर 9 से मक्खन सिंह, वार्ड नंबर 10 से साक्षी गौड़, वार्ड नंबर 11 से करनैल सिंह, वार्ड नंबर 12 से गुरजीत, वार्ड नंबर 13 से पिंकी देवी, वार्ड नंबर 14 से सुखविंद्र सिंह व वार्ड नंबर 15 से दीपिका शामिल है।