उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, प्रिंसिपल नंद लाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 24 अगस्त 2025 रविवार को एस डी कॉलेज अम्बाला कैंट के सभागार में भव्य त्रिभाषी कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पूरे भारत से आए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कवि थे। प्रमुख कवियों में नवाज देवबंदी, मेहसर अफरीदी, आजम शाकिरी, मनिका दुबे, आजाद शत्रु, महक करनवी, डॉ. गुरप्रीत कौर, सतीश विद्रोही, सुरजीत बुधिरजा, हिमांशु बाबरा, बिलाल सहारनपुरी, फराज फानी, करण सहेर, गुरचरण जोगी, रविंदर रवि मुख्य आकर्षण थे। एस बलबीर सिंह इंजीनियर मुख्य अतिथि थे, गुरप्रीत घुग्गी ने अध्यक्षता की, मोहिंदर पाल गुप्ता, डॉ अब्दुल रजाग, बाबा चौधरी, डॉ देश बंधु, डॉ अल्का शर्मा और डॉ नरेश राज विशिष्ट अतिथि होगे. आॅडिटोरियम दर्शकों से भरा हुआ था और सभी ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया । प्रिंसिपल नंद लाल मेमोरियल ट्रस्ट से प्रो. सतीश चंदर ने सभी दर्शकों, कवियों और सभी अतिथियों का स्वागत किया। अंत में, गुरप्रीत घुग्गी ने ट्रस्ट और सांझ अंबाला को इस तरह के उत्कृष्ट कार्यक्रम के आयोजन करने के लिए सराहना की।
उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, प्रिंसिपल नंद लाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने एसडी कालेज में भव्य त्रिभाषी कवि सम्मेलन का किया आयोजन
