अतिरिक्त निगम आयुक्त दीपक सुरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम अम्बाला को मुख्यमंत्री के आदेशानुसार अम्बाला शहर को साफ-सुथरा बनाने जाने हेतू हर सभंव प्रयास किये जा रहे है। इस पर अतिरिक्त निगम आयुक्त दीपक सुरा द्वारा बताया गया कि अम्बाला शहर को साफ-सुथरा बनाने मे हर संभव प्रयास के लिए शहर वासियों से अपील की जाती है कि अम्बाला आप अपना शहर है इसे स्वच्छ रखने मे नगर निगम का सहयोग करें नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता एवं जनसुविधा के दृष्टिगत निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी करता हैं अतिरिक्त निगम आयुक्त दीपक सुरा जी द्वारा बताया गया कि
खाली प्लॉटों की सफाई
जिन भी शहर वासियों के नगर निगम क्षेत्र मे खाली प्लॉट पडे है वे अपने इन खाली प्लाटो की सफाई करवाये व इन प्लाटो से कचरा व झाड़ियाँऐ कटवाएं उनके संबंधित मालिक अपने-अपने प्लॉट की सफाई अविलंब करवा लें। अगर प्लाट के मालिको द्वारा इन प्लॉटो की सफाई नहीं करवाई जाती है तो नगर निगम द्वारा उक्त प्लॉटों की सफाई की जाएगी तथा उसका खर्च संबंधित प्लॉट के प्रॉपर्टी टैक्स में जोड़कर वसूला जाएगा।
आवारा पशुओं पर सख्ती
अतिरिक्त निगम आयुक्त दीपक सुरा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि अपनी गायों या अन्य पशुओं को खुले में छोड़ता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और भारी जुमार्ना लगाया जाएगा। सभी पशुपालकों से अनुरोध है कि वे अपने पशुओं को बाँधकर रखें एवं सार्वजनिक स्थानों पर न छोड़ें। इस से नगर निगम क्षेत्र आये दिन दुघनार्ओं को बढावा मिलता है। सभी अपने पशु को बांधकर रखे।
कबाडी की दकाने
अतिरिक्त निगम आयुक्त दीपक सुरा ने कहा कि सभी कबाडी के दुकाने वालो को सख्त निर्देश जाते है कि वह अपना कबाड का सामान अपनी दुकान के अंदर ही रखे प्राय: देखने में आता है कि जो भी दुकानदुार कबाडी का कार्य कर रहा है वह सारा सामान कबाडी का दुकान से बाहर रखता है जिसके कारण सांैदर्यकरण खराब होता है इस संबंध नगर निगम द्वारा चालान काटने की कायार्वाही अमल में लाई जाएगी जिसके लिए दुकानदार स्वयं जिम्मेवार होगा।
दीवारो का सौदर्यकरण
अतिरिक्त निगम आयुक्त दीपक सुरा ने कहा कि नगर निगम के अधीन क्षेत्र की नगर निगम द्वारा सौदर्यकरण हेतू खाली पडी सरकारी दीवारो को शहर के सांैदर्यकरण के लिए सुन्दर-सुन्दर चित्रकारी की जायेगी जिसे से शहर के सौदर्यकरण होगा। सैनिटरी वैंडिंग मशीन भी लगाई जाएगी। अत: सभी नागरिकों से अपेक्षा की जाती है। नगर निगम अम्बाला शहर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने मे सहयोग करे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार अंबाला शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास: दीपक सुरा
