अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामले में वांछित आरोपियों के खिलाफ कठोरता से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना शहजादपुर में दर्ज चोरी के मामले में 24 अगस्त 2025 को प्रबन्धक थाना शहजादपुर के नेतृत्व पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सुनील कुमार उर्फ मोहित निवासी गाँव नंगावा थाना शहजादपुर जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री वरूण कुमार निवासी गाँव शहजादपुर माजरा थाना शहजादपुर जिला अम्बाला ने 24 अगस्त 2025 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 16/17 अगस्त 2025 की रात्रि आरोपी सुनील कुमार उर्फ मोहित ने कम्यूनिटी हाल के पास नाली पर रखे लोहे के जंगले व मोटरसाईकिल रेहड़ी चोरी की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लोहे ही जाली बरामद की गई है।