अंबाला। जिला रेड क्रॉस सीनियर सिटीजंस डे केयर सेंटर अंबाला छावनी के सभागार में वरिष्ठ जन कल्याणार्थ गठित संस्था एल्डर्ज़ फोरम ने 28.12.25 को रविवार की बैठक का आयोजन किया, बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष कमल गुप्ता, सचिव सुभाष लांबा और कोषाध्यक्ष अरविंद माकंर्डेय ने की। मंच ने नए सदस्यों अनिल सहगल और सीमा सहगल का गुलाब भेंट कर स्वागत किया और मालती मैडम को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। मंच के सदस्यों ने इस अवसर पर गाने प्रस्तुत किए। ओ पी बनमाली ने अटल बिहारी वाजपेयी के 101वें जन्मदिन पर उनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी, जो 25.12.25 को था।