अंबाला। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित हरियाणा पंचायत कम्प्यूटर आॅपरेटर संघ के जिला अम्बाला मीडिया प्रभारी नवीन कुमार ने शनिवार को एक जारी ब्यान में बताया कि सरकार हरियाणा पंचायत कम्प्यूटर आॅपरेटरों की मांगों के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनवरी 2025 में बहादुरगढ़ और रोहतक रैली में सीपीएलओ कर्मचारियों की मांगों के समाधान को लेकर आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक मांगों के समाधान को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह कैथल में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री हवा सिंह महला की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में सरकार की अनदेखी पर रोष प्रकट किया गया था और निर्णय लिया गया कि इसको लेकर 24 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में संगठन द्वारा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला अम्बाला मीडिया प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि इस बैठक में हरियाणा पंचायत कम्प्यूटर आॅपरेटर संघ की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी अम्बाला से जिला मंत्री केशव, जिला प्रधान बलराम धीमान, जिला उपप्रधान अभिषेक राणा एवं ब्लॉक प्रधान प्रदीप और सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बैठक में हवा सिंह महला ने संगठन को आश्वस्त किया कि अगर सरकार सीपीएलओ कर्मचारियों की जायज मांगों का समाधान नहीं करती है तो भविष्य में आंदोलन को तेज किया जाएगा। मीडिया प्रभारी नवीन कुमार ने सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में 24 दिसम्बर को अम्बाला शहर फ्लाइओवर के नीचे एकत्रित होने का आह्वान किया है और कहा है कि यहीं से सभी उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे और उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
हरियाणा पंचायत कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ 24 दिसंबर को सीएम के नाम सौंपेगा ज्ञापन
