जींद। रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग से सभी कैटेगरी के रिटायर्ड कर्मचारियों की व रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की संयुक्त बैठक कैशियर रेलवे वैलफेयर एसोसिएशन बलबीर भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मोदी सरकार द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों के वित्त विधेयक मार्च 2025 व आठवां वेतन आयोग में जो टम्र्स ऑफ रेफरेंस लागू किया गया है। जिस पर रिटायर्ड कर्मचारियों ने रोष जताया। उन्होंने कहा कि आज पूरे भारतवर्ष का केंद्रीय एवं राज्य रिटायर्ड कर्मचारी इस निर्णय से भयभीत हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में ऐसे कर्मचारी विरोधी फैसलों का एकजुट होकर विरोध किया जाएगा। पूरे भारतवर्ष में 17 दिसंबर को सभी जिला हेडक्वार्टर पर धरना व प्रदर्शन के माध्यम से सभी जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में आह्वान किया गया कि 17 दिसंबर को धरने में उपायुक्त कार्यालय में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक सभी साथी शामिल हों ताकि मोदी सरकार के जनविरोधी फैसलों का मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके। बैठक में रेलवे वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी बलबीर राम शर्मा ने बताया कि वित्त विधेयक 2025 रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बहुत ही घातक है। इसे तुरंत रद्द किया जाए। रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला प्रधान विक्रम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों के दबाव में किसान, कर्मचारी, मजदूर, छात्र, युवा, बेरोजगार, छोटा दुकानदार के लिए शोषणकारी नीतियां ला रही हैं। जैसे चार लेबर कोड बिल, किसानों का भूमि अधिग्रहण विधेयक, बिजली विधेयक 2020 बिल, अरावली अधिकरण पर्यावरण बिल, संविधानीक संस्थाओं व भारतीय संविधान से छेड़छाड़ कर रही है। राज्य उपाध्यक्ष छाजू राम नैन ने कहा कि भाजपा सरकार धर्म एवं जाति के नाम पर जनता का आपस का भाईचारा बिगाडऩे का काम सिर्फ और सिर्फ अपनी सत्ता पूर्ति के लिए कर रही है।
फोटो कैप्शन
फोटो कैप्शन
