अंबाला। 02-12-2025 को सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल, शेरगढ़ में रूरल गेम्स एसोसिएशन अंबाला द्वारा आयोजित स्टेट क्रिकेट टूनार्मेंट 2025-26 में तनेजा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में तनेजा पब्लिक स्कूल की विभिन्न आयु वर्ग की टीमों ने भाग लिया, जिनमें—अंडर-14 के लड़कों में गुरशान, हितेश, राजवीर, केशव ,मनकीरत, गुरबीर, आदिदेव, परब ,अभिजोत, जुगराज ,लक्ष्य ,गुरुनूर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, अंडर-19 के लड़कों में मयंक दीपांशु, साहिल, मन्नत, गितेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।अंडर-17 के लड़कों में अभिमन्यु विभोर, साहबदीप, मयंक ,गितेश, उम्र निखिल, सुखमनदीप, वीरेंद्र, वंश, विराट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । छात्रों के शानदार प्रदर्शन ने उनके खेल कौशल, टीम वर्क और लगन को दशार्या। स्कूल की प्रधानाचार्य शालू भसीन ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र निरंतर मेहनत और अनुशासन के साथ आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल करते रहें। तनेजा पब्लिक स्कूल परिवार ने सभी खिलाड़ियों, कोच और सहयोगियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 में तनेजा पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन, विभिन्न वर्गों में छात्रों ने हासिल की उपलब्धियां
