जिला रेवाड़ी में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आयुष विभाग रेवाड़ी के कार्यकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. बसंत सोनी के मार्गदर्शन में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं सी. एच. सी.सेंटरों पर हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरिता संगवाड़ी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और पोषण को सुनिश्चित करना है। इस अभियान के दौरान जिला भर में महिलाओं को रक्तचाप, मधुमेह, शरीर में खून की कमी और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी।
