हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अम्बाला की कमेटी द्वारा मांग दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डिपो प्रधान रमेश श्योकंद व संचालन डिपो सचिव सरबजीत सिंह ने किया सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी अम्बाला शहर बस स्टैंड पर इक्कठा हुए और महाप्रबंधक के माध्यम से महानिदेशक राज्य परिवहन हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा गया। राज्य मुख्य सलाहकार इंद्र सिंह बधाना ने बताया 22 मई 2025 को महानिदेशक के साथ हुई बातचीत में जिन मांगों पर सहमति बनी थी परन्तु सरकार और अधिकारी बार बार वायदा खिलाफी कर रहे है जिससे कर्मचारियों में निरंतर रोष बढ़ता जा रहा है उन्होंने आगे कहा की रोडवेज का कर्मचारी मांग दिवस के माध्यम के सरकार से अपील करता है की उनकी मांगों का समाधान किया जाए अन्यथा कर्मचारी आन्दोलन के लिए मजबूर होगा। डिपो प्रधान रमेश श्योकंद ने कहा की आज मांग दिवस के मौके अम्बाला डिपो की स्थानीय मांगों का ज्ञापन भी महाप्रबंधक अम्बाला को सौपा गया है मुख्य मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि बकाया ओवर टाइम, ळअ और सभी कर्मचारियों की एलटीसी का भुगतान किया जाए े ओवर टाइम पालिसी को रोस्टर अनुसार सभी चालक परिचालकों पर एक समान लागु किया जाए े लेलैंड व टाटा मोटर्स के निर्धारित नियमों के खिलाफ जाकर ङटढछ के नाम पर चालकों का नाजायज उत्पीड़न किया जा रहा है उसे बंद किया जाए े मुख्यालय द्वारा जारी किये गए आदेश बिना टिकट सवारी पाने पर परिचालक के विरुध्द कार्यवाही के आदेश पर रोक लगाई जाऐ वर्कशॉप कर्मचारियों का 6 महीने का बकाया वेतन जारी किया जाऐ सेवानिवृत सहित सभी कर्मचारियों के लिए  कैशलेस सुविधा लागु की जाऐ कच्चे कर्मचारियों के लिए एढऋ व एरक कार्ड जारी किये जाऐ ऊक द्वारा कर्मचारियों को उत्पीडन करने के लिए किलोमीटर मिस की रिपोर्ट बनाई गई है उनको वापिस लिया जाए े पेंडिंग पड़े केसों का निपटारा विशेष अभियान चलाकर किया जाऐवर्कशॉप शेड सहित सभी जॉब शॉप के सभी पंखे कूलर ठीक करवाए जाए,वर्कशॉप में स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था की जाए,शौचालयों की नियमित सफाई करवाई जाए, नारायणगढ़ में महिला शौचालय बनवाया जाऐ सभी कर्मचारियों से पदानुसार ड्यूटी ली जाए,मुख्यालय के आदेशों अनुसार लम्बे समय से एक ही सीट पर बैठे हुए कर्मचारियों को बदला जाए,चालक परिचालक का अन्य ड्यूटी पर समायोजन करते समय वरिष्ठता अपंगता बीमारी आदि का प्रमुखता से ध्यान रखा जाऐड्यूटी सेक्शन की प्रत्येक शिफ्ट में वरिष्ठ चालको का समायोजन किया जाए,रात्रि में यार्ड इन होने वाली गाड़ियों की चेकिंग व्यवस्था सुचारू रूप से करवाई जाऐ अग्रसेन चौक से बस स्टैंड तक रास्ते में लगने वाली रेहड़ी फड़ी को हटवाया जाए इसके अतिरिक्त वर्कशॉप में आने वाले रास्ते पर होने वाली अवैध पार्किंग को हटवाया जाऐ बस स्टैण्ड में आने वाले बाहरी वाहनों पर रोकथाम लगाईं जाए वाशिंग मशीन ठीक करवाई जाए और लाइट व्यवस्था को दुरुस्त किया जाऐड्यूटी रोटा बनाते समय कर्मचारियों की स्थिति दर्शाई जाए जैसे रेस्ट स्पेयर एछ,उछ,मेडिकल आदिेकार्यलय सहित सभी ब्रांचों के लिए नए फर्नीचर की व्यवस्था की जाऐ सभी चालकों को पक्की गाड़ी दी जाए अम्बाला डिपो की सभी रूट और रात्रि ठहराव खोले जाऐवर्ष 2008 के चालक-परिचालको सहित सभी पात्र कर्मचारियों का  अ.उ.ढ. लगाया जाऐजो चालक परिचालक दुसरे डिपो से बदलकर आए है उनको जूते और वर्दी भत्ता दिया जाए सभी निलम्बित कर्मचारियों को बहाल किया जाए हरियाणा रोडवेज के नियमों अनुसार बस स्टैंड पर लगने वाली दुकानों के लिए दो हॉकर रखने का प्रवधान है ेदुकानदार द्वारा उनकी पहचान प्रमाण पत्र दिया जाए अवैध हॉकर को बस स्टैंड से बाहर किया जाए सभी बसों में ई टिकट मशीन चार्जिंग पॉइंट लगवाया जाए।कैंट बस पर रेन बसेरे के बंद पड़े शौचालय एवं स्नान घर की व्यवस्था सुचारू रूप चालू  से की जाए।चालक, परिचालक के लिए अम्बाला शहर व कैंट बस स्टैंड पर लाकर सुविधा सहित वातानुकूलित स्टाफ रूम की व्यवस्था की जाए ेऌङफठछ के कर्मचारियों को वर्दी, जूते एवं काम करने के लिये टूल बॉक्स दिया जाए।कौशल के कर्मचारियों एवं अप्रेंटिस को समय पर वेतन दिया जाए।कर्मशाला के मुख्य द्वार पर पानी इक्कठा हो जाता है इससे निजात दिलाई जाए और कर्मशाला में समय-2 कीट नाशक दवाई का छिड़काव किया जाए। वर्कशॉप कर्मचारियों को पिछले 8 महीने की बकाया साबुन दी जाए पेंडिग पड़े मेडिकल बिलों का भुगतान समय पर किया जाए बस स्टैंड पर लगे फायर सिस्टम को दुरुस्त किया जाऐ उन्होंने आगे कहा की अगर समय रहते सभी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आने वाली 3 अक्तूबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।