शक्ति सेवा सोसायटी (रजिस्टर्ड) अंबाला छावनी द्वारा अध्यक्ष जय कुमार की अध्यक्षता में प्रकल्प प्रभारी एवं सलाहकार समिति सदस्य सूबेदार मेजर कृष्ण लाल के नेतृत्व में  पर्यावरण सुरक्षा हेतु “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन स्वर्ग आश्रम,राम बाग, अंबाला छावनी में छायादार पेड़ लगाकर पौधारोपण किया गया। सोसायटी के महासचिव हरीश दत्ता ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के अंतर्गत प्रत्येक देशवासी से पौधारोपण का आह्वान किया है। महासचिव ने कहा कि विशेषकर पितृ पक्ष में अपने बड़े बुजुर्गों के नाम पौधारोपण का विशेष महत्व है।  सोसायटी द्वारा पौधारोपण के बाद इनके संरक्षण और देखभाल का भी पूरा प्रबंध किया जाता है और इस वर्ष 300 वृक्ष लगाने का लक्ष्य है।  इस अवसर पर सहसचिव सुधीर जेटली, संगठन सचिव विनोद सोनी, सलाहकार समिति सदस्य दरबारा सिंह, सम्मानित सदस्य विनय भूटानी, धीरेन्द्र शर्मा, बी के शर्मा,रमेश कुमार, देवेन्द्र कंवर, सरवन कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे।