हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग की आयुक्त एवं सचिव आशिमा बराड़ ने शुक्रवार को चण्डीगढ से वीसी के जरिये समाधान शिविर को लेकर उपायुक्तो एवं संबंधित अधिकारियों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने आयोजित समाधान शिविरों में प्राप्त आमजन की समस्याएं/शिकायतों बारें विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त एवं सचिव ने आयोजित समाधान शिविरों की समीक्षा करते हुए कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से समाधान करना सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि जिलास्तर के साथ-साथ उपमण्डल स्तर पर आयोजित हो रहें समाधान शिविरों पर भी विशेष रूप से फोकस रखें और प्रार्थियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर संतोषपूर्ण समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिस विभागों से संबंधित लम्बित शिकायतें है उस बारें भी जानकारी ली और जल्द से जल्द उनके निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी अधिकारी प्रार्थियो की समस्याओं को गम्भीरता से ले और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ उन्हें पोर्टल पर भी अपडेट करें। वीसी में नगराधीश अभिषेक गर्ग ने गत दो माह की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि अंबाला में आयोजित समाधान शिविरों में 138 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 72 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। 62 शिकायतें लम्बित व 4 शिकायतें रिजेक्टेड की श्रेणी में शामिल है। उन्होंने कहा लम्बित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत को लेकर एक शिकायत पर जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त कर दिया गया है। जिसकी एटीआर आज अपलोड कर दी जाएगी। नगराधीश ने वीसी उपरांत संबंधित अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए लम्बित शिकायतों बारें विस्तार से जानकारी ली और उनके जल्द समाधान हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस विभाग से संबंधी जो भी शिकायतें लम्बित है उन्हें जल्द से जल्द निपटाना सुनिश्चित करें। इसकें साथ-साथ शिविरों में आमजन को सरकार की योजनाओं बारें भी जानकारी दी जाएं ताकि लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकें। इस मौके पर डीएसपी सुरेश कुमार, एसडीओ बिजली विभाग जोगिंद्र, डीआईओ परमजीत, एआईपीआरओ अजीत सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
जिस विभाग से संबंधी जो भी शिकायतें लम्बित है उन्हें जल्द से जल्द निपटाना सुनिश्चित करें: नगराधीश अभिषेक गर्ग
