सांसद ने आईटीआई व जाट कॉलेज का किया दौरा

सांसद नवीन जिन्दल ने शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और जाट कॉलेज के प्रशिक्षण संस्थान का दौरा करते हुए कहा कि उद्योग आधारित प्रशिक्षण ही युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा। युवाओं को आधुनिक व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलाना मेरा संकल्प है और इसी दिशा में कदम दर कदम प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कुरुक्षेत्र में दो इंटरनेशनल स्किल सेंटर स्थापित किए हैं, जहां युवा आधुनिक तकनीक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। अब हमारा लक्ष्य कैथल जिले में भी इंटरनेशनल स्किल सेंटर स्थापित करना है। इससे यहां के युवाओं को वैश्विक मानकों के अनुसार प्रशिक्षण मिलेगा और उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर सांसद नवीन जिन्दल ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी पढ़ाई, प्रशिक्षण और रोजगार से जुड़ी आवश्यकताओं की जानकारी ली।