उपमण्डल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर के अंतर्गत आज लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की विभिन्न समस्याएं सुनी गईं। इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्री ने आमजन की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि समाधान शिविर प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं वीरवार को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जाते हैं, जिनमें नागरिक अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर सकते हैं। आज के शिविर में लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखीं  भरेड़ी कलां के रमेश चंद एवं रूपिन्द्र सिंह ने बेगना नदी के कटाव को रोकने हेतु तटबंध निर्माण की मांग रखी। गांव नगला राजपूतान के कश्मीरी लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने एवं मकान का सर्वे करवाने का अनुरोध किया। नारायणगढ़ की ब्रह्मी देवी ने परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने संबंधी समस्या रखी। गांव मुगलमाजरा के कर्मचंद ने दिव्यांग पेंशन से संबंधित समस्या प्रस्तुत की। गांव अंधेरी के राजपाल, गांव बल्लोपुर के शेर सिंह, गांव जंगूमाजरा की लक्ष्मी देवी तथा गांव मिजार्पुर काठ की गुरमेल कौर ने वृद्धावस्था पेंशन की मांग रखी। गांव बड़ी बस्सी की किरणा देवी ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ हेतु आवेदन किया। गांव लखनौरा के गुरनाम सिंह ने परिवार पहचान पत्र में आयु संशोधित करवाने से संबंधित समस्या रखी। इसी गांव के यासीन ने बीपीएल राशन कार्ड कटने से जुड़ी समस्या बताई। गांव अम्बली की महिला जगीन्द्रों ने बीपीएल राशन कार्ड कटने तथा किसी अन्य व्यक्ति का बिजली बिल उनके परिवार पहचान पत्र में दर्ज होने से संबंधित शिकायत दर्ज करवाई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्री ने कहा कि शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों एवं मांगों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ह्लजन समस्याओं का त्वरित समाधान करना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उपलब्ध करवाना तथा उनकी वास्तविक शिकायतों का निवारण करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।