पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी पंकज नैन भा0पु0से0 ने  पुलिस आॅफिसर संस्थान अम्बाला शहर में आपराधिक वारदातों तथा अपराधियों पर लगाम कसने के लिए अम्बाला मण्डल के सभी अधिकारियों की गोष्ठी बुलाई। इस गोष्टी में पुलिस अधीक्षक अम्बाला, पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र ,पुलिस अधीक्षक यमुनानगर ,अम्बाला मण्डल के सभी पयार्वेक्षण अधिकारियों व सी आई ए ईचाजों ने भाग लिया। गोष्ठी में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निष्पक्ष रहते हुए मेहनत, लगन, सच्चीनिष्ठा तथा ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।
अपराधियों, सूदखोरों, बिना नंबर प्लेट वाहनों पर कड़ा शिकंजा कसा जाएं: पंकज नैन
क्राइम रिव्यू मीटिंग के दौरान माननीय पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल, ने अपराधियों, सूदखोरों, बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर कड़ा शिंकजा कसने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने गोष्ठी के दौरान कहा कि चोरी/लूटपाट/हत्या/फायरिंग व अन्य किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदातों के तुरन्त बाद कंट्रोल रूम को सूचना देकर सीलिंग प्लान के तहत नाकांबदी करते हुए अपराधियों को काबू करें। उन्होंने कहा कि नाकांबदी केवल खानापूर्ति ना होकर आवारा किस्म के लड़कों/संदिग्ध व्यक्तियों, बिना नम्बर प्लेट के वाहनों को सख्ती से चैक किया जाकर उचित कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को ड्रंक एण्ड ड्राईव अभियान चलाकर अधिक से अधिक चालान करने बारे निर्देश दिए ताकि सड़क पर आमजन के जीवन को सुरक्षित किया जा सके। नाकाबंदी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो और बच्चों/महिला/बुजुर्गाे व आमजन के साथ नाकाबंदी के दौरान अच्छा व्यवहार किया जाए ।
पिछले 10 वर्षों के जितने भी जघन्य अपराध में शामिल रहे अपराधी हैं उन पर निगरानी रखें: पंकज नैन
उन्होंने अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देश देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों के जितने भी जघन्य अपराध में शामिल रहे अपराधी हैं उन पर निगरानी रखते हुए सभी की वैरिफिकेशन कर पुछताछ की जाये और अगर अब भी किसी मामले में उनकी संलिप्ता पाई जाती है तो कडी कार्यवाही कर जेल की सलाखों में भेजा जाए।  उन्होंने कहा कि नशा तस्करी, आपराधिक गतिविधियों, शराब तस्करी व अन्य अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस मित्रों की मदद लेकर आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से लगाम लागाई जाए और अच्छा कार्य करने वाले पुलिस मित्रों को ईनाम दिलाया जाए।
शिकायकर्ता की थाना में शिकायत प्राप्त होने पर उसका इन्द्राज करके रसीद दी जाए: पंकज नैन
माननीय पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल ने कहा कि शिकायकर्ता की थाना में शिकायत प्राप्त होने पर उसका इन्द्राज करके रसीद दी जाए तथा उचित कार्यवाही करते हुए परिवादी को इन्साफ दिलाया जाए। उन्होंने लम्बित मामलों व शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटान करने तथा महिला विरूद्ध अपराधों पर तुरन्त कार्यवाही करने बारे भी उचित दिशानिर्देश दिए।  उन्होंने अम्बाला मण्डल की सभी महिला प्रबंधक थाना तथा दुर्गाशक्ति टीमों को महिला सुरक्षा के संबंध निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल/कालेजा की छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करे तथा स्कूल/कालेज व कामकाजी महिलाओं के स्थल के बाहर उनकी सुरक्षा हेतू उचित कदम उठाए जाए। उन्होंने सभी अधिकारियो को आदेश दिए कि कानून व्यवस्था के संबंध में जिलों में तैनात कम्पनियों की समय-समय पर ड्रील/ट्रेनिंग जारी रखी जाए।