सोहन लाल डी.ए.वी. शिक्षा महाविद्यालय, अंबाला शहर में 1 व 2 सितम्बर 2025 को नवप्रवेशी बी.एड. विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ. पूजा के दिशा-निदेर्शानुसार किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन प्रो. नेहा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ हुआ, जिसमें समस्त शिक्षक, विद्यार्थी व कर्मचारीगण ने आहुति डाली और शांति व ज्ञान की कामना की। हवन उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया, उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य व शैक्षणिक सफर के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्य अतिथि पं. मनोज शास्त्री ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को गुरु के वास्तविक अर्थ से अवगत कराया। उन्होंने वेदों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वेद ही ज्ञान और सत्य की जड़ हैं। प्राचार्या डॉ. पूजा ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिवार से परिचित कराते हुए सभी अध्यापकों का परिचय कराया और उन्हें आश्वस्त किया कि महाविद्यालय सदैव उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि बी.एड. केवल एक कोर्स नहीं, बल्कि भविष्य के आदर्श शिक्षक बनने की दिशा में एक पवित्र साधना है। प्रो. पवन कुमार ने विद्यार्थियों को बी.एड. की संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को इस यात्रा को पूरी निष्ठा और उत्साह से पूरा करने के लिए प्रेरित किया। दूसरे दिन अर्थात 2 सितम्बर को विद्यार्थियों को बी.एड. पाठ्यक्रम एवं शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार वर्षभर में आयोजित होने वाली विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-पाठयक्रम गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन्हें समझाया गया कि ये गतिविधियाँ उनके व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता को निखारने में सहायक होंगी। दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक गतिविधियों से परिचित कराया गया, बल्कि महाविद्यालय की परंपराओं, अनुशासन, सह-पाठयक्रम गतिविधियों तथा मूल्यों की भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ निरूपा कोहली, प्रो. नेहा, प्रो. पूजा धीमान,प्रो. श्रुति,प्रो. मंजू सैनी,डॉ. हरप्रीत कौर,प्रो. ममता रानी, गुरप्रीत व ममता सहित अन्य सभी शिक्षकों व गैर शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में हवन यज्ञ के पावन अनुष्ठान से आरंभ हुआ नवप्रवेशी विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन
