अंबाला की प्रसिद्ध संस्था जेसीआई फोरम आॅफ अंबाला इंडस्ट्री ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट के अंतरगत आर्या गार्ल्स कॉलेज की छात्राओं के लिए स्किल ऐडिटिशन कार्यक्रम का आयोजन लेडी जेसी विंग कि चेयरपर्सन संजना सैनी, चेयरमैन मोनिका विग की अध्यक्षता में किया। जिसके अंतरगत आर्या गर्लस कॉलेज की छात्राओं को फैकल्टी जसविंदर कौर द्वारा केक बनाना सिखाया गया ।अध्याय के चेयरमैन जेसी अनुज धीर व पूर्व चेयरमैन जेसी विनय मेहता ने बताया, जेसीआई कि यह परंपरा रही है कि हम हमेशा अपने जेसी वीक के दौरान कुछ न कुछ सहायता राशि स्कूलों में देते आए हैं मगर इस बार ऐसा कुछ ध्य मन में रखते हुए की बजाय सहायता राशि देने के हम अगली पीढ़ी को इस काबिल बनाये कि वे अपनी सहायता खुद कर सकें । संस्था की प्रधान जेसी राधिका मदान ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे आर्थिक स्वतंत्रता का महत्व को समझें और आत्मनिर्भर बनें। आर्या गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ . अनुपमा आर्या ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। लेडी जेसी विंग की सचिव अनु प्रूथि मंच संचालन किया व सुमन मदान और पल्लवी आहूजा प्रोजेक्ट डायरेक्टर रही। पूर्व प्रधान राज मदान , विकास मदान , अश्विनी अहूजा , अमित सैनी व पूर्व चेयरपर्सन सुमन मदान, अंजलि मदान, नीलू वासन, पूजा पूरी, श्रुति गंभीर व मोनिका मेहता शामिल रहे ।
जेसीआई फोरम आॅफ अंबाला इंडर्स्टी ने स्किल ऐडिटिशन कार्यक्रम का किया आयोजन
