210 शिकायतो मे से 70 प्रतिशत के समाधान का दावा

समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना द्वारा सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय मे आयोजित जन संवाद कार्यक्रम मे भारी अव्यवस्था से भरा  रहा। करीब तीन घंटे तक चले इस खुले दरबार मे लोग चारो तरफ से विधायक को घेरे रहे। विधायक के अंग रक्षको के साथ भी हुई कहासुनी। कार्यक्रम मे बिजली के बार बार कट लगते रहे। सभागार मे दो बडे कूलर होने के बावजूद उमस भरा माहौल रहा जिससे गर्मी से बेहाल विधायक  बार बार अपने परने से पसीना पौछते नजर आए। जन संवाद कार्यक्रम के उपरांत विधायक ने अधिकारियो के साथ बंद कमरे मे बैठक कर जन संवाद के दौरान आई शहर व ग्रामीण समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए विधायक मनमोहन भडाना ने बताया कि इस बार जन संवाद कार्यक्रम मे 210 के करीब शिकायत प्राप्त हुई है जिसमे ज्यादातर का समाधान किया गया।कुछ शिकायते कोर्ट केस से संबंधित आई जिनका मौके पर समाधान नही किया जा सकता। जन संवाद कार्यक्रम मे जल निकासी व जल भराव की समस्याओ के बारे विधायक भडाना ने स्वीकार किया कि हम समय रहते संभल नही पाए।समय पर जल निकासी का प्रबंध नही हो पाया जिस कारण जल भराव की ज्यादा समस्या रही। वैसे भी इस बार कई सालो के बाद रिकार्ड तोड बारिश हुई है। जिससे जल भराव की समस्याए देखी गई। लेकिन भविष्य मे जल निकासी व जल भराव की समस्या न हो इसके लिए अधिकारियो को आदेश दिए गए है। विधायक भड़ाना ने साफ कहा कि जो समस्या इस बार देखी गई है हमारा प्रयास रहेगा कि हम समालखा शहर को ऐसा बनाएंगे कि जल भराव जैसी समस्या न रहे।
इससे पहले बीडीपीओ कार्यालय के सभागार मे लगे जन संवाद कार्यक्रम मे करहंस गांव से महिलाओ के साथ आए युवक रमेश कुमार ने बताया कि गांव से जौरासी को जाने वाला रास्ता पिछले छह महीने से खराब पडा है ठेकेदार सुनील ने गली मे मिट्टी डालकर छोड दिया है जिससे
गली मे हर समय गंदा पानी भरा रहता है। लोगो के घरो मे दरारे पड चुकी है। जिस पर विधायक ने बीडीपीओ को इसके समाधान के आदेश दिए है। इसी तरह गांव रिषपुर वासी सुनील कुमार ने विधायक से मिल कर एक दबंग व्यक्ति द्वारा रास्ता अवरूद्ध करने की शिकायत की जिस पर विधायक ने संबंधित थाना प्रभारी को रास्ता खुलवाने के आदेश दिए। इसी तरह कालीरामना मौहल्ले की महिलाओ ने भी गलियो मे जल भराव की समस्या रखी। पार्षद विनोद वाल्मीकि ने अपने वार्ड मे दो ट्यूबवैल लगवाने व वार्ड मे विकास कार्यो के टैंडर लगवाने की गुहार लगाई। जन संवाद कार्यक्रम मे एसडीएम अमित,डीएसपी नरेंद्र कादियान,थाना प्रभारी दीपक व चौकी प्रभारी अनिल के अलावा बिजली निगम के एसडीओ शिव कुमार,जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मोहित शर्मा,बीडीपीओ नीतिन यादव, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ पवन,राजस्व विभाग से राजेश कानूनगो,नगर परिषद से एमई राजकुमार,जेई गौरव कुमार,सरपंच जयपाल महावटी, चुलकाना धाम के प्राचीन श्याम मंदिर कमेटी के प्रधान रोशन लाल छौक्कर,भाजपा शहरी मंडल अध्यक्षा रेखा संजय गोयल,पार्षद विनोद वालमीकि, अनिल कालीरमन, हरिओम शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेश झंडा व समाज सेवी साहब सिंह रंगा आदि उपस्थित रहे।