क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड, हरियाणा की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निवेदिता तिवारी ने बताया कि हरको बैंक ने वर्ष 2024-25 के दौरान 82.89 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बैंक की अमानतें वर्ष 2024-25 में 3436.86 करोड़ रूपये हैं और बैंक की हिस्सापूंजी 322.67 करोड़ रूपये है तथा बैंक की कार्यशील पूंजी वर्ष 2024-25 में 11714.88 करोड रूपये हैं।
उन्होंने यह बात चण्डीगढ़ में हरको बैंक की 58वीं वार्षिक आम सभा की बैठक के दौरान कही। बैठक के सभी 06 एजेंडा पर विचार करके सर्व सम्मति से पारित किया गया।