नई दिल्ली, 28 अगस्त (वेब वार्ता)। निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो ने गुरुवार को भारतीय वस्तुओं पर उच्च अमेरिकी शुल्क पर गंभीर चिंता जताई और कहा कि तिरुपुर, नोएडा तथा सूरत के कपड़ा विनिर्माताओं ने इन भारी शुल्कों के कारण उत्पादन रोक दिया है।
फियो के अध्यक्ष एस.सी. रल्हन का बयान
भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा कि इस कदम से भारतीय वस्तुओं का अपने सबसे बड़े निर्यात बाजार में कारोबार बुरी तरह बाधित होगा। उन्होंने इस घटनाक्रम को एक झटका बताया और कहा कि इससे अमेरिका को भारत के निर्यात पर गंभीर असर पड़ सकता है।
अमेरिकी शुल्क वृद्धि का प्रभाव
भारत का ज्यादातर निर्यात अब चीन, वियतनाम, कंबोडिया, फिलिपीन और अन्य दक्षिण-पूर्वी तथा दक्षिण एशियाई देशों की तुलना में कम प्रतिस्पर्धी हो गया है। उन्होंने कहा, फियो, अमेरिकी सरकार के भारतीय मूल के सामानो पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने पर गंभीर चिंता व्यक्त करता है, जिससे कई निर्यात श्रेणियों पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।
प्रतिस्पर्धा में भारत की स्थिति
उन्होंने आगे कहा कि तिरुपुर, नोएडा और सूरत के कपड़ा और परिधान निर्माताओं ने उत्पादन रोक दिया है। रल्हन ने कहा कि यह क्षेत्र वियतनाम और बांग्लादेश के कम लागत वाले प्रतिद्वंद्वियों के सामने पिछड़ रहा है।
खेल
नारायणगढ़ में समाधान शिविर आयोजित, नायब तहसीलदार सुनील कुमार ने सुनीं जनसमस्याएं
नारायणगढ़। उपमंडल स्तर पर आमजन की समस्याओं के त्वरित एवं...
केंद्रीय सहकारी बैंक के अनुबंधित कर्मचारियों ने सेवा सुरक्षा कानून को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
अंबाला। वित्तीय संस्थान कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर...
सनातन धर्म कॉलेज में शिक्षकों के लिए एआई टूल्स पर कार्यशाला आयोजित
अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला कैंट के कैरियर गाइडेंस...



