पुलिस विभाग द्वारा इस साल जुलाई में ओवर स्पीड के 7457, बिना हेलमेट के 11875, नशे में वाहन चलाने के 175, बिना आरसी के 297, बिना लाइसेंस के 158, बिना नंबर प्लेट के 762, लाईन बदलने के 2654, तीन सवारी बैठाने के 124, गलत साइड वाहन चलाने के 329, गलत पार्किंग के 618, लाल बत्ती उल्लंघन के 1206, बिना तीसरी पार्टी बीमा के 3512, जेब्रा क्रासिंग के 2417, वायु प्रदूषण के 5028, बिना सीट बेल्ट के 50 चालान किए गए। कुल 36 हजार 602 चालान किए गए।
इस प्रकार आरटीए द्वारा जुलाई में 389 चालान कर एक करोड़ 16 लाख 2 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। आईडीटीआर में 472 लोगों ने ट्रेनिंग के लिए आवेदन किया जिसमें 465 ने प्रशिक्षण पूरा किया। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत संबंधित एसडीएम द्वारा 139 वाहनों की जांच कर 18 के चालान काटे गए।
बैठक पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजकुमार, जीएम रोडवेज कुलदीप, आरएफओ संजीव कुमार, एसई एनएचएआई भानु प्रताप, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एक्सईएन अभिषेक आदि मौजूद रहे।
