नि:क्षय मित्र योजना के तहत सिविल सर्जन कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सिविल सर्जन डा. रेनू चावला तथा उप सिविल सर्जन डॉ. संदीप बातिश की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से निजी अस्पतालों द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 55 टीबी के मरीजों को पोषण किट प्रदान की गई। डा. रेनू चावला ने बताया कि इसमें डा. मान हस्पताल, नवोदय मल्टीकेयर अस्पताल, मित्तल अस्पताल,  रतिराम अस्पताल, ऑल क्योर महता अस्पताल, कीर्ति अस्पताल,  डा. एमसी गर्ग, जैन अस्पताल,  लॉर्ड रामा अस्पताल, मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल कैथल का सहयोग रहा।