अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष सरदार मनिंदरजीत सिंह बिट्टा मंगलवार को दिल्ली जाते समय अल्प प्रवास के लिए समालखा मे मोर्चा कार्यकर्ता नरेंद्र डिकाडला के कार्यालय मे रूके। इस मौके पर उन्होने कार्यकर्ताओ से बातचीत करते हुए देश की सुरक्षा, आतंकवाद, सोशल मीडिया की भूमिका और खालिस्तान जैसे गंभीर मुद्दों पर अपनी चिंता जाहिर की। बिट्टा ने कहा कि भारत हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहा है और अब समय आ गया है कि हम आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित माहौल देने को मजबूत और अमर भारत का निर्माण करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें ऐसा भारत बनाना है कि दुश्मन हम पर हमला करने को सोच भी न सके। इसके लिए हमें इजराइल जैसी मजबूती अपनानी होगी।
इससे पूर्व कार्यालय में पहुंचने पर नरेंद्र डिकाडला ने एमएस बिट्टा का फूल मालाओ से स्वागत किया।
नरेंद्र डिकाडला नें बताया कि मनिंदरजीत सिंह बिट्टा आतंकवाद के खिलाफ अपने कडे रुख के लिए जाने जाते हैं। वह खुद भी एक बम हमले में अपना एक पैर गंवा चुके हैं और उन पर कई जानलेवा हमले हुए हैं, जो आतंकवाद से लडने के उनके व्यक्तिगत अनुभव को दर्शाते हैं। एमएस बिट्टा अब राजनीति छोड़ चुके हैं और वह अब कारगिल युद्ध और भारतीय संसद पर हुए हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की देखभाल का जिम्मा उठाए हुए हैं।
भारत हमेशा आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लडा है-एमएस बिट्टा
