आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, मध्यप्रदेश शासन ,संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अद्वैत जागरण युवा शिविर 2025 के लिए अंबाला , हरियाणा से भारत सरकार। द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित सुनैना गुप्ता का चयन 25 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक महाराष्ट्र के चिन्मय विभूति पुणे के लिए हुआ है। सुनैना ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा देश विदेश के 18 से 40 आयु वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए अद्वैत वेदांत अध्ययन एवं अनुभव का अद्वितीय अवसर है। यह शिविर भगवान आद्यशंकराचार्य की शिक्षाओं का अध्ययन करने और स्वयं को जानने की आध्यात्मिक यात्रा पर निकलने का एक अनूठा अवसर है। शिविर के मुख्य उद्देश्यों में अद्वैत वेदांत से परिचय, आध्यात्मिक जीवन का अनुभव, स्वयं का जागरण, एकात्म बोध का विकास, शंकर के ग्रंथों का अध्ययन करना आदि सम्मिलित है। यह दस-दिवसीय आवासीय शिविर है, जिसमें युवा सरस्वती मिशन के आचार्य स्वामी स्वात्मनानंद सरस्वती के सानिध्य में गहन अनुभव प्राप्त करेंगे।